शादी का झांसा देकर युवती का एक साल तक शारीरिक शोषण, युवक सहित छह पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
मुरादाबाद, 28 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का एक साल तक शारीरिक शोषण किया। शादी के लिए पीड़ित युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे तो मारपीट की गई। इस मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने युवक सहित परिवार के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भोजपुर थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोरा की मिलक निवासी अनमोल की उसके पड़ोस में ननिहाल है। एक साल पहले अनमोल अपने ननिहाल में आया था। इस बीच युवक ने बहला फुसलाकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो नौ जुलाई को आरोपित ने शहर के एक होटल में सम्बंध बनाया था। इसके बाद उसे शाम के समय घर के पास छोड़कर चला गया।
इस मामले में युवती के माता-पिता आरोपित युवक के घर शादी के बारे में बातचीत करने गए तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। 11 जुलाई को इस मामले में युवती ने भोजपुर थाने में शिकायत की। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। आरोप है कि पांच नवम्बर को आरोपित अनमोल, उसकी मां रानी, भाई अजुरन, ममेरा भाई आशु, मौसी आशा उसके घर पहुंचे और मारपीट की।
थाना प्रभारी कटघर संजय कुमार ने बताया कि पहले दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। अब पीड़िता की तहरीर पर आरोपित अनमोल समेत छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



