एनसीजेडसीसी में “शब्द-ब्रह्म“ संगोष्ठी व ‘ब्रह्मनाद कला महोत्सव’ का आयोजन चार जनवरी से
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
--नामचीन साहित्यकारों का होगा संवाद व कला विधाओं में होंगी प्रतियोगिताएं
प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। साहित्य, संस्कृति और भारतीय परम्परा की जीवंत अभिव्यक्ति को मंच देने के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “चलो मन गंगा यमुना तीर” के अंतर्गत ‘शब्द ब्रह्म’ विषयक साहित्य एवं संस्कृति पर आधारित संगोष्ठी तथा ब्रह्मनाद कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 से 15 जनवरी तक किया जाएगा। यह आयोजन सांस्कृतिक केंद्र परिसर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में होगा।
यह जानकारी शुक्रवार काे एनसीजेडसीसी के निदेशक सुदेश शर्मा ने देते हुए बताया कि आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी में प्रयागराज के अनेक प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ साहित्यकार सहभागिता करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. धनंजय चोपड़ा, प्रो. राजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. रविनंदन सिंह, डॉ. अलका प्रकाश, प्रो. मार्तण्ड सिंह, डॉ. अनुपम परिहार, डॉ. श्लेष गौतम, डॉ. सरोज सिंह, अजीत कुमार, डॉ. संदीप मिश्रा, डॉ. संजय सिंह एवं प्रो. वीरेन्द्र कुमार शामिल हैं। संगोष्ठी में साहित्य, संस्कृति और शब्द की ब्रह्मात्मक अवधारणा पर गहन विचार-विमर्श होगा।
केंद्र निदेशक ने आगे बताया कि वहीं ब्रह्मनाद कला महोत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत मंत्रोच्चारण, काव्य पाठ, वादन, चित्रकला एवं मूर्तिकला, गायन जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन पहले किला चौराहा, त्रिवेणी मार्ग पर प्रस्तावित था, लेकिन आवागमन, दर्शकों एवं प्रतिभागियों की सुविधा और व्यवस्थागत कारणों को ध्यान में रखते हुए अब सभी कार्यक्रम एनसीजेडसीसी परिसर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में ही आयोजित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



