मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी ‘शब्दोत्सव’ का उद्घाटन

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया दो से चार जनवरी तक यहां के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 'शब्दोत्सव' नाम से साहित्य, कला और संस्कृति का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दो जनवरी को 'शब्दोत्सव' का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

मिश्रा ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह आयोजन दिल्ली सरकार, कला एवं संस्कृति विभाग और सुरुचि प्रकाशन मिलकर कर रहे हैं। इस 'शब्दोत्सव' में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. मनमोहन वैद्य सहित 100 से अधिक वक्ता शामिल होंगे। इसके अलावा 40 से अधिक पुस्तकों का विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कवियों की सभाएं भी होंगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव