युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। शाहदरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार रात करीब 11:09 बजे थाना शाहदरा को सूचना मिली कि वी-ब्लॉक स्थित छोटू हलवाई की दुकान के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि गोली लगने से घायल युवक की पहचान गगन आही (27) के रूप में हुई। वह इलाके का घोषित बदमाश (बीसी) है। गगन को तत्काल जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे दाहिनी कनपटी पर गोली लगी थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दो आरोपित मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्हीं पर गोली चलाने का शक है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। दूसरे आरोपित की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक गगन का हाल ही में दोनों आरोपितों से झगड़ा हुआ था। शुक्रवार रात वे आपस में सुलह की बातचीत के लिए मिले थे, इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी