नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। शाहदरा इलाके में मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना गुरुवार रात करीब 10:31 बजे की है। पुलिस को मिली पीसीआर कॉल में महिला निशा ने बताया कि उनके पति को किसी ने गोली मार दी है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। घायल की पहचान जोगेन्दर राठौर उर्फ बिल्ला (50) के रूप में हुई। वह बलबीर नगर, शाहदरा में परिवार के साथ रहते है। उनका दूध का कारोबार है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार जोगेन्दर को पीठ में तीन गोलियां लगीं। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर है। जांच में पता चला कि वारदात के दौरान दो हमलावर बाइक से आए, फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि घटना की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है, जैसा कि घायल ने भी पुलिस को बताया है।
पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



