दिल्ली में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के शाहदरा जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टर गिरोह के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की कारें बरामद की हैं। आरोपित की पहचान मेरठ निवासी काम्याब (50) के रूप में हुई है। आरोपित पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने शनिवार को बताया कि हाल के दिनों में शाहदरा में कार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एएटीएस टीम को सक्रिय किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय एवं गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक शातिर वाहन चोर चोरी की शेवरले बीट कार से ताहिरपुर चौक होते हुए दिलशाद गार्डन की ओर आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने उक्त स्थान के पास जाल बिछाया और आरोपित काम्याब को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की शेवरले बीट कार बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली-एनसीआर में कार चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर अन्य जिलों में बेचता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और चोरी की कारें बरामद कीं। जिनमें दो मारुति ब्रेजा और एक मारुति बलेनो शामिल हैं। ये सभी वाहन दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित पाए गए। आरोपित ने यह भी बताया कि वह अपने साथियों माजिद और ताजू के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह चोरी की गाड़ियों को सहारनपुर, संभल, मेरठ और राजस्थान के जोधपुर में बेचता था। पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी