पूरे असम में आयोजित हुआ शहीद दिवस समारोह

गुवाहाटी, 10 दिसम्बर (हि.स.)। आज राज्यभर में हर्षोल्लास के साथ शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल बोरा, केशब महंत आदि संग मिलकर पश्चिम बोरागांव स्थित नवनिर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र में शहीद दिवस मनाया। वहीं, राज्य के अलग-अलग जिलों में स्थानीय जिला प्रशासनों द्वारा व्यापक पैमाने पर शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक तथा अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से बुधवार काे नेहरूबाली में शहीद दिवस का श्रद्धापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया, जहां शहीदों के प्रति सम्मान स्वरूप ‘शहीद प्रणामो तुमाक’ सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर आठ हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी देवाशीष शर्मा तथा विधायक रूपक शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अधिकारियों ने शहीदों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश