महिला कांग्रेस अध्यक्ष शमीमा रैना ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। महिला कांग्रेस अध्यक्ष शमीमा रैना ने श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने उन्नाव मामले और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार व बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्नाव मामले में नाबालिग पीड़िता के साथ हुए कथित अत्याचार और उसके परिवार के साथ हुई घटनाओं पर देश अब भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।
रैना ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नज़र आती है। उन्होंने असिफा मामले में भी न्याय की मांग दोहराई और कहा कि महिला कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इस दौरान शमीमा रैना ने दावा किया कि कई राजनीतिक दलों ने पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई है, लेकिन बीजेपी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



