ताहेरपुर की सभा में शामिक भट्टाचार्य ने उठाया मतुआ समुदाय का मुद्दा
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
नदिया, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शनिवार को नादिया जिले के ताहेरपुर में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही नहीं पहुंच सके हों, लेकिन मंच पर भाजपा के राज्य नेतृत्व की मौजूदगी रही। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने मतुआ समुदाय से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मतदाता सूची को लेकर मतुआ समुदाय में जो आशंकाएं हैं, उन्हें दूर करने का भरोसा उन्होंने दिया।
शामिक भट्टाचार्य ने कहा, “सीमा पार के मतुआ-नमः शूद्र हमारे भाई हैं, हमारा खून हैं।” इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया।
अपने भाषण में शामिक ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, “नादिया जिला कभी पाकिस्तान में था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और यदुनाथ सरकार जैसे नेताओं ने इस जमीन को बचाया। नादिया की रानी का नाम मिटाया जा रहा है। अगर उन्होंने उस दिन संघर्ष न किया होता, तो आज हम खुद को भारतीय कहने का अधिकार भी नहीं रखते।”
मतदाता सूची के मुद्दे पर आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, “किसी भी हिंदू शरणार्थी का नाम मतदाता सूची से नहीं हटेगा। आपके अधिकार स्थापित होंगे। अन्य राजनीतिक दल सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। जो लोग सीमा पार से इस देश में आए हैं, अपनी परंपरा, धर्म और पहचान को बचाने के लिए, उनके साथ जो राजनीतिक दल खड़ा है, उसका नाम भारतीय जनता पार्टी है।”
राज्य सरकार पर हमला जारी रखते हुए शामिक भट्टाचार्य ने कहा, “इस सरकार ने आपकी जिंदगी और युवावस्था को लूट लिया है। एक के बाद एक उद्योगपति राज्य छोड़कर चले गए हैं। झूठे वादों से बंगाल को संकट की ओर धकेल दिया गया है। किसानों के साथ धोखा किया गया है। इसका हिसाब देना होगा।”
अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा, “कौन किस विचारधारा में विश्वास करता है, यह सबसे बड़ा मुद्दा नहीं है। सभी को एकजुट होने की जरूरत है। मैं सभी विपक्षी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे एक हों।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



