धर्मशाला कॉलेज रैगिंग व उत्पीड़न मामला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : शांता कुमार

शिमला, 03 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने धर्मशाला में एक कॉलेज छात्रा के साथ अन्य छात्राओं द्वारा की गई रैगिंग तथा एक शिक्षक द्वारा की गई प्रताड़ना की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया है।

शनिवार को जारी एक वक्तव्य में शांता कुमार ने कहा कि जब उन्होंने यह समाचार देखा तो उनका सिर शर्म से झुक गया और आंखें नम हो गईं। उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिरों में इस प्रकार की घटनाएं होना समाज के लिए बेहद चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि ऐसे घृणित कृत्यों को रोकने के लिए सरकार को शीघ्र और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि शिक्षा संस्थानों की पवित्रता बनी रहे और भविष्य में कोई इस तरह का अपराध करने का साहस न कर सके।

शांता कुमार ने सरकार से मांग की कि मृतक छात्रा के अभिभावकों को 10 दिनों के भीतर उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और प्रदेश की छवि धूमिल न हो।

उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला