भूसी की आड़ में तस्करी का भंडाफोड़, 7,866 लीटर विदेशी शराब जब्त

बक्सर, 09 जनवरी (हि.स.)। नया भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7,866.72 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब भूसी की बोरियों की आड़ में 12 चक्का ट्रक से ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई खेप में इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग ब्रांड की बोतलें शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक चालक लील सिंह और खलासी जुंजार सिंह को गिरफ्तार किया है, जो बाड़मेर (राजस्थान) के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देशन में एसडीपीओ पोलत्स कुमार और नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर नवाडेरा गेट के पास ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शराब पटना पहुंचाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ट्रक, तीन मोबाइल फोन और जीपीएस सिस्टम जब्त कर तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा