शास्त्री पार्क में युवक की चाकू घोपकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क इलाके में मंगलवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया। जांच में मृतक की पहचान शास्त्री पार्क निवासी वसीम (33) के रूप में हुई है। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि चाकू लगने से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, जो जांच में पता चला कि मृत है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। जहां मृतक की पहचान वसीम के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वसीम पर डीडीए पार्क के पीछे लूप के पास चाकू से हमला किया गया था। घटना के संबंध में थाना शास्त्री पार्क में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी