झज्जर : शिल्पकार चंद्रकांत बोंदवाल को मिलेगा इंटरनेशनल क्राफ्ट अवार्ड

झज्जर, 01 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ की कॉलोनी नई बस्ती में रहने वाले प्रसिद्ध शिल्पकार चंद्रकांत बोंदवाल को वर्ष 2024 के इंटरनेशनल क्राफ्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। चंद्रकांत को इससे पूर्व भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुके हैं। यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान क्राफ्ट विलेज इंडिया व विश्व क्राफ्ट काउंसिल के तत्वावधान में प्रदान किया जाता है।

यह संस्था विश्व स्तर पर कला एवं शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिल्पकारों को सम्मानित करती है। शिल्पकर चंद्रकांत बोंदवाल ने गुरुवार को बताया कि इस अवार्ड के लिए दुनिया के 40 देशों से लगभग एक हजार कलाकारों ने भाग लिया था। चयन प्रक्रिया के बाद यहां से उनका लकड़ी पर नक्काशी (वुड कार्विंग) में विशिष्ट योगदान के लिए चयन किया गया। जबकि ईरान से फकीरी जारापोर को इनले आर्ट के लिए चुना गया। नव वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को इस उपलब्धि की सूचना मिलने के बाद शिल्पकार परिवार और क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। विश्व क्राफ्ट काउंसिल की ओर से हरियाणा को यह पहला इंटरनेशनल क्राफ्ट अवार्ड मिला है।

उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार योजना वर्ष 2017 से शुरू हुई थी और वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड हरियाणा के बहादुरगढ़ के शिल्पकार परिवार को प्राप्त हुआ है, जो राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। वे इससे पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। उन्हें वर्ष 2004 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज