रानी शिरोमणि एक्सप्रेस में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मेदिनीपुर स्टेशन पर उतारा गया शव
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मेदिनीपुर, 09 जनवरी (हि. स.)। आद्रा-हावड़ा रानी शिरोमणि फास्ट पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार सुबह मेदनीपुर पहुंची एक बुजुर्ग यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्नाटक के यादगीर जिले के निवासी मल्अप्पा (63) के रूप में हुई है। घटना के बाद मेदिनीपुर स्टेशन पर हलचल बढ़ गया। मेदनीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मल्अप्पा आद्रा स्टेशन से ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार हुए थे। सहयात्रियों ने बताया कि ट्रेन जब शालबनी स्टेशन से आगे बढ़ी, तब अचानक वृद्ध को उल्टियां होने लगीं। इसके कुछ ही देर बाद गोदापियाशाल स्टेशन के पास वह अपनी सीट पर ही अचेत होकर गिर पड़े। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद टीटीई और आरपीएफ के जवानों को दी। जैसे ही सुबह करीब 7:30 बजे ट्रेन मेदिनीपुर स्टेशन पहुंची, आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को कोच से बाहर निकाला। रेलवे के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान हो पाई है।
मेदिनीपुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अधिकारी दीपक घोष ने कहा कि बुजुर्ग यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमारी या दिल का दौरा पड़ने का मामला लग रहा है, लेकिन मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



