शिवसेना व डोगरा फ्रंट ने विश्वविद्यालयों में हुई एडमिशन प्रक्रिया पर विरोध जताया
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू,, 27 नवंबर (हि.स.)।
शिवसेना और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने आज श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 42 मुस्लिम विद्यार्थियों और कश्मीर के मेडिकल कॉलेजों में 46 हिंदू विद्यार्थियों को दिए गए दाखिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इन प्रवेश मामलों की प्रक्रिया और मानदंडों की पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने मांग की कि चयन प्रक्रिया की जांच कर तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी दूर हो सके। संगठनों ने कहा कि प्रवेश प्रणाली सभी के लिए समान और नियमों के अनुसार होनी चाहिए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



