शिवसेना का रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी

शिवसेना का रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी,


जम्मू, 08 जनवरी । शिवसेना कश्मीर ईकाई ने जम्मू को रोहिंग्या व बांग्लादेशीयों से मुक्ति के अभियान को जारी रखते हुए जम्मू जिलादीश समेत एसएसपी व नगर आयुक्त के साथ‌ जनता से मिली कुछ जानकारियों को सांझा करते हुए तत्काल सत्यापन व कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आज दूसरे दिन भी जारी सदस्यता अभियान के तहत जम्मू मड़ ब्लाक से करीब एक दर्जन‌ स्थानीय युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। साहनी ने पार्टी में शामिल हुए रघुबीर कुमार को मड़‌ ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पता पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने बताया कि जम्मू को रोहिंग्या व बांग्लादेश मुक्त बनाने के अभियान के तहत जनता से मिल रहे सहयोग व जानकारियों की जमकर सराहना की गई।

साहनी ने कहा कि इन जानकारियों को प्रशासन के साथ‌ सांझा कर उचित व कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

साहनी ने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन के करीब अवैध रूप से बसी मराठा कालोनी व भंठिंडी के करीब 'किरयानी तलाब' में रोहिंग्या व बांग्लादेशी बडी सख्या में डेरा डाले है। ‌यहा अवैध खोका-दुकानो के साथ झुग्गी झोपड़ियों बसा ली गई है। साहनी ने कहा कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहा नशा तस्करी व नशाखोरी भी बेरोकटोक जारी है। साहनी ने बताया कि उक्त तमाम जानकारियों को जम्मू जिलादीश समेत जम्मू, एसएसपी व नगर आयुक्त के साथ सांझा कर उचित व कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वही इस मौके पर रधुबीर कुमार, सन्नी दयोल‌, राकेश कुमार, प्रशोतम कुमार, सुभाष कुमार, बलजीत सिंह, राहुल बसन आदि युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। साहनी ने शिव बंधन व पार्टी निशान के साथ नए सदस्यों का स्वागत किया।

---------------