धमतरी : शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि स्कूल की क्रिकेट टीम ने कमल कप जीता

धमतरी, 30 नवंबर (हि.स.)। शहर के आमा तालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 नवंबर को विद्याकुंज लोहरसी और शिव सिंह वर्मा स्कूल की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिव सिंह वर्मा स्कूल की क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच जीत कर कमल कप अपने नाम किया।

स्कूली बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कमल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक किया गया। जिसमें कुल 16 स्कूलों की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। रविवार को इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निगम सभापति अखिलेश सोनकर, पोस्ट आफिस वार्ड की पार्षद चंद्रभागा साहू, आंबेडकर वार्ड पार्षद कुलेश सोनी, बनियापारा वार्ड पार्षद युगल किशोर पिंटू यादव, शिव सिंह वर्मा स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू, सहायक जिला खेल अधिकारी जे पी देव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फाइनल मैच की शुरुआत में शिव सिंह वर्मा स्कूल की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्याकुंज स्कूल लोहरसी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी शिव सिंह वर्मा की टीम ने 11.5 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बना एक विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल मैच में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सुमित देवांगन को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मयंक नायक को मैन आफ द सीरीज चुना गया। यह दोनों खिलाड़ी शिव सिंह वर्मा स्कूल की टीम के हैं। बेस्ट बल्लेबाज विद्या कुंज लोहरसी स्कूल के रोहित बख्तानी एवं बेस्ट गेंदबाज मयंक नायक को चुना गया।

समापन समारोह के अंत में अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान कमल क्रिकेट क्लब के अविनाश दुबे, लोकेश टंडन, मिथलेश सिन्हा, सोहन धीवर, गौरव मगर, अतुल साहू, आयुष दीवान, राघवेंद्र साहू, ओमेश यादव, सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा