शिवम व मणिकांत को मिली बिहार एसजीएफआई क्रिकेट टीम में जगह

पूर्वी चंपारण,27 नवंबर (हि.स.)। खेल विभाग बिहार सरकार सह बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय एसजीएफआई क्रिकेट टूर्नामेंट(U-19) के लिए ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) से सम्बद्ध खिलाड़ी शिवम कुमार सिंह व मणिकांत का चयन बिहार टीम में हुआ हैं।

भागलपुर में आयोजित(17नवंबर-26 नवंबर) अंतर प्रमंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट(एसजीएफआई) में दोनों खिलाड़ियों द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत चयनकर्ताओं ने उन्हें 16 सदस्यीय बिहार टीम में जगह दिया हैं।

इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) ने शिवम कुमार सिंह व मणिकांत के प्रतिभा पर विश्वास करते हुए एसजीएफआई के चयनसमिति ने 16 सदस्यीय टीम में चुना हैं।शिवम कुमार सिंह एक उत्कृष्ट बल्लेबाज व उपयोगी गेंदबाज के साथ-साथ एक उत्कृष्ट विकेटकीपर व क्षेत्ररक्षक हैं वही मणिकांत एक जादुई स्पिन गेंदबाज व उपयोगी बल्लेबाज हैं।

दोनो ने जिला क्रिकेट लीग, हेमन ट्रॉफी, यू-19 टूर्नामेंट व यू-23 के कई मैचों में अपने प्रदर्शन के बदौलत अपनी प्रतिभा को साबित किया हैं। साथ ही आने टीम को अनेकों मैच दोनो ने अपने बूते जीत दिलाई हैं।

ज्ञात हो कि पहले से पूर्वी चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध खिलाड़ी सकीबुल गनी को बिहार रणजी टीम का कप्तान व महिला खिलाड़ी प्रीति कुमारी को बिहार सीनियर(महिला) टीम का उपकप्तान की जिम्मेदारी बीसीए द्वारा दी गई हैं। वही पूर्वी चंपारण के महिला क्रिकेट खिलाड़ी अक्षरा गुप्ता को बिहार (यू-19) महिला टीम का कप्तान बनाया गया हैं जो जिला के लिए गौरव की बात हैं।

उपरोक्त दोनो खिलाड़ी शिवम व मणिकांत को बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व,सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, एनसीए कोच मनोज कनौजिया, अमित कुमार, रामेश्वर साह, वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, प्रभाकर जयसवाल,संजय कुमार टुन्ना, राशिद जमाल खान, गुलाब खान, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, अजय कुमार, प्रकाश कुमार कन्हैया, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, हरप्रीत सिंह सालूजा आदि ने बधाई व उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार