पाले की ठिठुरन से छूट रही कपकपी, दिल्ली एनसीआर में जमी सफेद चादर

बागपत, 12 जनवरी (हि.स.)।

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सोमवार का दिन पाला की सफेद चादर से ढाका दिखाई दिया। पाला की ठंड से लोगों की कंपकपी छूट गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी और पाला पढ़ने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को पारा गिरकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। सुबह 2 डिगी पारा गिरने से लोगो की कपकपी छूट गयी गयी। खेतों में पाला की सफेद चादर से किसान भी परेशान हो गए। हाथ पैर सुन्न हो गए। पाला के कारण हाथ पैर की उंगलियां भी दर्द करने लगी। हालांकि यह पारा गेंहू की फसल के लिए वरदान है , किसान कृष्ण त्यागी का कहना है कि जितना पाला पड़ेगा गेंहू की फसल अच्छी होगी। लेकिन यही पाला आलू की फसल को नुकसान पहुंचाता है। कृषि वैज्ञानिक डॉ अनंत कुमार का कहना है अभी सर्दी बढ़ेगी। जितना पाला पड़ेगा धूप भी उतनी ही निकलेगी। दिन में सर्द हवाएं रहने से सर्दी का असर देखने को मिलेगा। कृषि बैज्ञानिक अनंत कुमार का कहना है। आलू, सरसों, व सब्जी की खेती करने वाले किसान फसलों को हल्का पानी दे जिससे फसल पर पाला का असर कम हो जाएगा। दिल्ली एनसीआर बागपत जिले में सोमवार को गिरे पारे के कारण स्कूलों को जाते बच्चे भी इससे प्रभावित दिखाई दिए। कई दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को फिर स्कूल खुल गए। लेकिन सर्दी का असर अभी कम नही है जिससे छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी