मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में मनपा चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार के कट्टर समर्थक और पूर्व विधायक रमेश कदम ने पार्टी छोड़ दी है।
रमेश कदम चिपलून नगराध्यक्ष के चुनाव में हार गए थे. वे इससे नाखुश थे। पार्टी में सही जगह और सहयोग न मिलने की वजह से उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रमेश कदम 1984 से एनसीपी में थे। अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी के कई बड़े नेताओं ने अजित पवार का साथ दिया था, लेकिन रमेश कदम ने शरद पवार का साथ नहीं छोड़ा। इस बीच राज्य में 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों चुनावों का ऐलान भी हो गया है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 7 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। रमेश कदम का पार्टी का साथ छोड़ना, एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



