वरीय अधिवक्ता के लिपिक के निधन पर शोकसभा आयोजित

अररिया, 20 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमण्डलीय न्यायालय परिसर में 23 वर्षों से कार्यरत अधिवक्ता लिपिक कमलेश्वरी मंडल के असामयिक निधन पर वकीलों ने आज शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

फारबिसगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने भाग लिया और मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

मौके पर दोनों संघो के अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। इस मौक़े पर बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर