खड़गपुर में दुकान में आग लगने से युवक की मौत

खड़गपुर, 11 जनवरी (हि. स.)। चोरी से बचाव के लिए रात में दुकान में सोने वाले एक युवक की उसी दुकान में आग लगने से जलकर मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कालियाड़ा-दो ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिणा इलाके में हुई। रविवार सुबह दुकान के भीतर से युवक का जला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभिजीत मंडल (22) के रूप में हुई है। वह अपने पिता अशोक मंडल की दुकान चलाता था। दुकान घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

परिजनों के मुताबिक, पहले दुकान में दो बार चोरी की घटना हो चुकी थी, जिसके बाद पिछले दो वर्षों से अभिजीत रात में दुकान में ही सोता था।

बताया गया कि रोज की तरह शनिवार रात भी अभिजीत घर पर भोजन करने के बाद दुकान में सोने चला गया था। दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। देर रात करीब डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखीं। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।घटना की सूचना खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। पुलिस तथा दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जली हुई दुकान के भीतर से अभिजीत का झुलसा हुआ शव बरामद किया गया।

रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकुमा अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां आवश्यक व्यवस्था नहीं होने के कारण शव को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक के भाई अमित मंडल ने बताया कि आग लगने के कारणों को लेकर परिवार असमंजस में है। जबकि पुलिस प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रही है, क्योंकि घटना के समय दुकान के भीतर मुख्य स्विच चालू था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता