गाजियाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र के चमन विहार कॉलोनी में सोमवार की देर रात को 22 वर्षीय स्पेयर पार्ट्स सप्लायर की तार से गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों को उसका शव घर से 200 मीटर दूर खाली प्लॉट में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने मंगलवार काे बताया कि चमन विहार कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अमर पाल दिल्ली कश्मीरी गेट से ट्रक के पार्ट्स लाकर दुकानों पर सप्लाई करने का काम करते थे। सोमवार की देर रात को उनके मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया। जिस पर अमरपाल थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकल गया। रात करीब दस बजे तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद आया।
चिंता होने पर परिजनों ने पुत्र को तलाशना शुरू किया। घर से करीब दो सौ मीटर दूर खाली प्लाट में वह पड़ा मिला। उसके गले में बिजली का तार बंधा हुआ था। परिजन तार खोलकर लोगों की सहायता से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
एसीपी ने बताया कि मृतक अमर पाल के गले पर तार के निशान मिले है। शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। मृतक के पिता हलवाई का काम करते हैं, जबकि बड़ा भाई प्रदीप ई रिक्शा चलाता है, और छोटा भाई गोलू पढाई कर रहा है। एकलौती बहन रजनी की शादी हो चुकी है। परिवार वालों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



