सोनीपत: शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, भारी नुकसान
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
सोनीपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत साईं मंदिर रोड स्थित दो मंजिला लक्ष्य फर्नीचर शोरूम
में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम
में रखा सारा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि
नहीं हुई, लेकिन भवन को भारी नुकसान पहुंचा है।
शोरूम के मालिक ने बताया कि घटना के समय शोरूम की छत पर पांच
मिस्त्री कार्य कर रहे थे। आग लगते ही उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर
अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में लगे बिजली के खंभे पर लगे मीटर
भी इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर
पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में काफी
समय लगा, जिससे नुकसान और बढ़ गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार शोरूम मालिक को लाखों
रुपये के नुकसान का अनुमान है।
घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को नगर निगम मेयर राजीव
जैन भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शोरूम मालिक को सांत्वना
दी और कहा कि सभी आवश्यक कागजात तैयार कर हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड में मुआवजे
के लिए आवेदन किया जाए। मेयर ने बताया कि बोर्ड में पंजीकृत जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों
को नुकसान की भरपाई का प्रावधान है। उन्होंने सभी जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों से बोर्ड
में पंजीकरण कराने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



