सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि.स.)। फांसीदेवा के विधाननगर स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के हाथ से बंदूक गिरने से अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए हैं जिनमें एक किशोरी और दो महिलाएं शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैंक के भीतर सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान बंदूक उनकी हाथ से फिसलकर नीचे गिर गई और उससे गोली चल गई। गोली बैंक में मौजूद कुछ लोगों के पैरों में लगी, जिससे वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नक्सलबाड़ी और सीआई नक्सलबाड़ी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीयकृत बैंक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



