श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, मेडिकल कॉलेज कोटा विवाद पर आर-पार की जंग का ऐलान किया
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)।
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने आज जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए लोकभवन के बाहर उनके पुतले फूंके। समिति के संयोजक कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिया और श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दधीचि के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, युवा राजपूत सभा के राजन सिंह, अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रधान नारायण सिंह, चेंबर और ट्रेडर फेडरेशन के अध्यक्ष नीरज आनंद, ट्रेडर फेडरेशन नेहरू मार्केट के दीपक गुप्ता सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
संघर्ष समिति ने इस पूरे प्रकरण को एक गहरी 'मिलीभगत' करार देते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। समिति ने स्पष्ट रूप से डॉक्टर यशपाल और अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आने वाले समय में समिति इनके कारनामों का बड़ा खुलासा करेगी।
प्रदर्शनकारियों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्यों को भी आड़े हाथों लिया और उनसे अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। समिति ने चेतावनी दी कि यदि श्राइन बोर्ड के सदस्य इस 'पाप' के भागीदार नहीं बनना चाहते तो उन्हें तुरंत अपने पदों से इस्तीफा देकर इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए।
आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पुतला जलाने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में सीटों के आवंटन में भारी धांधली हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीटों को भरने वाली स्टेट काउंसलिंग एजेंसी 'बोपी' सीधे तौर पर राज्य सरकार के अधीन है जिसकी मंत्री सकीना ईटू हैं। समिति ने इस मामले में 'दलालों' की भूमिका और अब्दुल्ला परिवार के साथ उनके संबंधों की जांच की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



