झारखंड में हुई टूर्नामेंट, परिजनों व ग्रामीणों
ने किया स्वागत
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के उकलाना क्षेत्र
के गांव कुंदनपुरा के होनहार खिलाड़ी 17 वर्षीय शुभम प्रजापति ने झारखंड की राजधानी
रांची में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल नेशनल तीरंदाजी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर
क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। शुभम की उपलब्धि से गांव सहित पूरे उकलाना क्षेत्र
में खुशी की लहर है।
शुभम प्रजापति वर्तमान में राजकीय मॉडल संस्कृति
सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी में 12वीं कक्षा का छात्र है। वह न्यू सीआर सीनियर
सेकेंडरी स्कूल, गांव बूढाखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स अकादमी में कोच संदीप डीगल व प्रवीण
कुमार मुगलपुरा के मार्गदर्शन में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। राष्ट्रीय
स्तर पर पदक जीतने के बाद जब शुभम गांव कुंदनपुरा पहुंचा, तो गांव के सरपंच बलजीत प्रजापति
के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर
रामभक्त, रमेश कुमार, इन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, रितु रानी, दर्शना देवी व राजबाला सहित
अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
शुभम के स्कूल प्राचार्य डॉ. अर्जुन देव तथा स्पोर्ट्स
अकादमी के रवि बिश्नोई ने मंगलवार काे शुभम की पीठ थपथपाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बेटे
की सफलता पर शुभम के पिता सुभाष चंद्र व माता रेखा देवी भावुक हो उठे और उन्होंने इसे
पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। सरपंच बलजीत प्रजापति ने कहा कि शुभम की यह
उपलब्धि गांव और क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण
प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना
सकते हैं। शुभम ने महज दो वर्ष पहले ही तीरंदाजी का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था और
अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत चुका है।
शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोचों की कड़ी मेहनत तथा माता-पिता के स्नेह और
सहयोग को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



