श्री श्याम मित्र मंडल का 50वां स्वर्ण जयंती महोत्सव शुरू

कटिहार, 03 जनवरी (हि.स.)। श्री श्याम मित्र मंडल, कटिहार के तत्वावधान में 50वे स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंम श्री गणेश भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। यह शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर अड़गड़ा चौक से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकथा ज्ञानयज्ञ स्थल राजेंद्र स्टेडियम पहुंची।

शोभा यात्रा मे बाबा श्याम जी का शीश, घोड़े, झांकियां, शंख वादन आकर्षण का केन्द्र रही। राधे राधे के जयकारों के गूंज एवं डीजे में श्री राधा रानी की मधुर भजनों पर भक्त थिरक रहे थे। प्रातः काल कथा स्थल पर श्रीमद्भागवत कथा के जजमानों को सपत्नी पूजा पाठ एवं संकल्प कराया गया।

कथा स्थल राजेंद्र स्टेडियम सहित पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में गोता लगा रहा है। दिन के तीन बजे व्यासपीठ पर विराजित हो परम पूज्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी द्वारा ओजस्वी एवं रसमई अमृतवाणी से श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुआ। आचार्य सरोज भारद्वाज जी के सानिध्य मे सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत प्रज्वलित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह