सिलचर (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बीती रात एक ट्रक से 195 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह शराब मेघालय से मिजोरम ले जाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसके दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
इस मामले में ट्रक चालक माचुल अहमद और उसके सहयोगी अब्दुल वहिद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा शराब की आपूर्ति का नेटवर्क कितना बड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



