सिलीगुड़ी प्राइड वॉक : प्यार, समानता और स्वीकार्यता के संदेश के साथ सड़कों पर उतरा शहर
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (हि. स.)। प्यार, समानता और स्वीकार्यता के साथ सिलीगुड़ी में रविवार को रैली निकाली गई। शहर में एक भव्य ‘प्राइड वॉक’ का आयोजन किया गया। एलजीबीटीक्यू + (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वियर तथा अन्य लैंगिक व यौन पहचान वाले समुदाय) की पहल पर रविवार को आयोजित इस रैली में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग प्रेम, समानता और स्वीकार्यता का संदेश लेकर शामिल हुए।
यह प्राइड वॉक एयरव्यू मोड़ से शुरू होकर शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए बाघाजतिन पार्क में संपन्न हुई। रैली में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीयर समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली। हाथों में रंग-बिरंगे झंडे, प्लेकार्ड और बैनर लेकर प्रतिभागियों ने समान अधिकार, सामाजिक मान्यता और लैंगिक भेदभाव से मुक्त समाज की मांग उठाई।
प्रतिभागियों के अनुसार, आज भी समाज में उन्हें उपेक्षा और तिरछी नजरों का सामना करना पड़ता है और इसी सोच को बदलने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं।
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह रैली किसी विरोध या आक्रोश के लिए नहीं, बल्कि प्रेम, सम्मान और स्वीकार्यता का शांतिपूर्ण संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में सिलीगुड़ी में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



