सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (हि.स)। पश्चिम बंगाल में शनिवार से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसी के तहत सिलीगुड़ी अनुमंडल कार्यालय (एसडीओ) में एसआइआर की सुनवाई प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह से ही तय नियमों के अनुसार कार्यवाही आरंभ हुई। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह पूरी प्रक्रिया अनुशासित और नियमबद्ध तरीके से संचालित की जा रही है।
सुनवाई को लेकर एसडीओ कार्यालय परिसर में सुबह से ही काफी हलचल देखने को मिली। विभिन्न इलाकों से पहुंचे मतदाता निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी बात रख रहे हैं और आवश्यक दस्तावेज जमा कर रहे है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ सभी पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए यह सुनवाई प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सुनवाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवक भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



