पुलिस की तत्परता से छह घंटे में सुलझा लाखों की चोरी का मामला, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (हि.स)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की शिकायत दर्ज होने के महज छह घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दस लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अभिजीत मुंडा (19) है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शिवमंदिर शांतिपुर हालेरमाथा इलाके की है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे के लिए घर खाली होने का फायदा उठाकर बदमाश ने अमित झा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शाम को घर लौटने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपित की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दागापुर निवासी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया।

कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विश्वास कॉलोनी के एक जंगल से जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए चोरी के जेवरात बरामद किए। बरामद सामान में 70 ग्राम सोने और 365 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार