सिलीगुड़ी में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (हि. स.)। ईस्टर्न बाईपास पर स्कूटी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम चेकपोस्ट की ओर से एक स्कूटी पर सवार तीन लोग आमबाड़ी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे आशिघर मोड़ के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार