सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास पर एक बार फिर बड़ी दुर्घटना हुई जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान पंकज सरकार और शिवराज दास के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम रोहित बर्मन है। तीनों युवक हैदरपारा और शिवरामपल्ली इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। आशिघर मोड़ पार करते समय अचानक स्कूटी से नियंत्रण खो बैठने के कारण तीनों सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान पीछे से आ रही एक लॉरी की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल रोहित बर्मन को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आशिघर फाड़ी, भक्तिनगर थाना और आशिघर सब-ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में एक स्कूल छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निगरानी और जागरूकता अभियान शुरू किए थे, लेकिन इसके बावजूद दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई है। महज एक महीने के भीतर दोबारा हुई इस बड़ी दुर्घटना ने पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



