सिलीगुड़ी : पति-पत्नी की रहस्यमय मौत, निष्पक्ष जांच की मांग
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 15 अंतर्गत हकीमापाड़ा, बंकिमचंद्र रोड इलाके में पति-पत्नी की कुछ महीनों के अंतराल में हुई रहस्यमय मौत से हड़कंप मचा है।
परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताते हुए गुरुवार को इलाके के लोगों को लेकर फिर से पानीटंकी चौकी में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। वहीं, त्वरित व निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा की मांग की है।
आरोप है कि 27 अक्टूबर को विमलांशु सरकार और 21 दिसंबर को उनकी पत्नी गोपा सरकार की मौत के बाद परिजनों को बिना बताए रातों-रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे संदेह और गहरा गया। जिसके बाद परिजनों ने 22 दिसंबर को पानीटंकी चौकी में बेटे सौम्यदीप सरकार समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से हत्या किया गया है। घटना के बाद से बेटा फरार बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



