सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के कल्याणपुर इलाके में भयावह आग लगने से दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन तब तक आग ने दोनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
घरों के मालिक उस समय पास के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और घर खाली था। इसी दौरान अचानक घर के भीतर से आग की चिंगारी निकलते देख इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी फायर स्टेशन से एक दमकल इंजन मौके पर पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों घर राख के ढेर में बदल चुके थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह और बूढ़ागंज की प्रधान अनीता राय मौके पर पहुंची। दोनों ने प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



