सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी के व्यस्त हिल कार्ट रोड इलाके में सोने की दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। शहर के प्रमुख मार्ग पर स्थित बीपीएस ज्वेलर्स में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
रविवार सुबह दुकान खुलते ही चोरी का पता चला, पुलिस को सूचना दी गई।
दुकान मालिक के अनुसार, चोर लगभग 30 किलो चांदी और 100 से 200 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। हालांकि, दुकान के भीतर रखे लॉकर को काटने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें रखे सोने तक चोर नहीं पहुंच सके। लॉकर नहीं काट पाने के कारण दुकान को बड़ी क्षति से बचा लिया गया। चोरों ने चोरी के दौरान दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को काट दिया और डीवीआर बॉक्स भी अपने साथ ले गए। हालांकि, एक मेमोरी वाला कैमरा मौजूद था, जिससे कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर पिछले कई दिनों से दुकान की पिछली दीवार को धीरे-धीरे काट रहे थे और फिर सुनियोजित तरीके से देर रात इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया। दुकान के शटर और अंदरूनी हिस्सों में तोड़फोड़ के स्पष्ट निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि चोरी में विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही शहर की प्रमुख ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



