नामांकन शुल्क को लेकर शक्तिगढ़ बालिका विद्यालय की छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (हि.स)। सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ बालिका विद्यालय के सामने शनिवार सुबह अतिरिक्त दाखिला शुल्क को लेकर छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्राओं का आरोप है कि सरकारी तौर पर जहां प्रवेश शुल्क 240 रुपये तय है, वहां स्कूल प्रशासन 400 रुपये वसूल रहा है। विरोध में छात्राओं ने मुख्य सड़क पर जाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।

छात्राओं का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। उधर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि एक सहायक शिक्षिका ने बताया कि प्रधानाध्यापिका के निर्देश पर ही 400 रुपये लिए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे और जांच का आश्वासन देकर स्थिति नियंत्रित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार