एसआईआर से लुंगी उठाकर देश छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे घुसपैठिए : प्रकाश पाल
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
- अटल जी विकसित भारत के शिल्पकार, अटल ने पश्चिमी ताकतों को घुटने टेकवाए
चित्रकूट,29 दिसम्बर,(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी की चित्रकूट जिला इकाई द्वारा सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य पर रामायण मेला प्रेक्षागृह में आयोजित जिले की 236 सदर विधानसभा की आयोजित विचार गोष्ठी तथा एसआईआर जागरूकता अभियान की कार्यशाला में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार के लिए चलाए जा रहे एसआईआर अभियान से घुसपैठिए देश को छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं ।
सोमवार को राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव तथा आशीष मिश्र तथा अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने की। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी दीप अवस्थी, पूर्व सांसद आर के पटेल, भैरो प्रसाद मिश्रा, रंजना उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, चन्द्र प्रकाश खरे, जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अटल जी विकसित भारत के शिल्पकार हैं। अटल जी के नेतृत्व में भारत अटल परमाणु शक्ति बना। अटल जी ने पश्चिमी ताकत को घुटने टेकवाए। अटल जी ने कूटनीति से भारत को अगुआ किया। संवाद, संयम, प्रयास, समन्वय अटल जी के विशेष गुण हैं। अटल जी कवि, लेखक, पत्रकार, नेता सबके पुरखे हैं।
आगे विषय प्रवर्तन करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि एसआईआर मतदाता सूची शुद्धिकरण का अभियान है। एसआईआर सिर्फ इण्डियन रहेंगे। हर कार्यकर्ता का संकल्प है- डिटेक्ट डिलीट डिपोर्ट- थ्री डी। मतदाता सूची का शुद्धिकरण हमारा ध्येय है।
एसआईआर से घुसपैठिए लुंगी उठाकर भाग रहे हैं। जो कहते हैं कागज नहीं दिखाएंगे, उन सबके कागज चेक होंगे। सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर एसआईआर में जुट जाएं।
जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव ने कहा कि राष्ट्र प्रथम के विचार को जीवन में अंगीकृत करें यही हमारी अटल जी को सच्ची श्रद्धांजली है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर 18 साल के हर युवा को मतदाता बनाए। आशीष मिश्र ने कहा कि अटल जी हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। एसआईआर अभियान में सब कार्यकर्ता संगठित होकर लगे।
प्रस्तावना व स्वागत भाषण रखते हुए पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि यह संगोष्ठी भारत रत्न अटल जी के विचार व कृतित्व पर विमर्श के लिए आयोजित है।
आभार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने कहा कि हर कार्यकर्ता संकल्प लेकर एसआईआर अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करेंगे। इसके अलावा पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल , भैरोप्रसाद मिश्र ने सम्बोधित किया ।
संचालन करते हुए जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि क्षणिक जीत में दीर्घ हार में, जीवन के शत आकर्षक, अरमानों को जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा।
इस कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, गुलाब पटेल,देव त्रिपाठी,जय प्रकाश, जगदीश गौतम, शिवाकांत पांडेय, हीरो मिश्रा, दिव्या त्रिपाठी,राखी चौबे, साधना सिंह, विनीता द्विवेदी,दशरथ प्रजापति, शिवशंकर सिंह, बृजेश पांडेय, प्रेमलाल बाल्मीकि, अनूप त्रिपाठी, अखिलेश रैकवार, मनोज तिवारी, आशीष पांडे, हेमंत सिंह,नीरज गर्ग, समस्त मंडल अध्यक्ष समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल



