दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट में एसआईआर सुनवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
दक्षिण 24 परगना, 20 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट थाना अंतर्गत मादरपाड़ा इलाके में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की सुनवाई के दौरान कथित उत्पीड़न के आरोप को लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे से मतदाताओं के एक वर्ग ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना आक्रोश जताया। इस आंदोलन के चलते ढोलाहाट–रामगंगा रोड पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे सुबह से ही इलाके में यातायात ठप हो गया। सड़क जाम के कारण स्कूल जाने वाले छात्र, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और मालवाहक वाहन लंबे समय तक फंसे रहे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एसआईआर के नाम पर उनसे अनावश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे आम लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि सुनवाई प्रक्रिया के दौरान बेवजह दबाव बनाया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद ढोलाहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



