मंत्री सिरसा ने राजौरी गार्डन में ‘अटल कैंटीन’ का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने आज भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राजधानी में अटल कैंटीन शुरू करने की योजना का शुभारंभ किया। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्याम नगर, राजौरी गार्डन में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। यह कैंटीन रोज दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ पांच रुपये में साफ, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी।
मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में आम लोगों के लिए भोजन व्यवस्था जमीन पर साकार हो रही है। स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि हर अटल कैंटीन अटलजी की उस सोच पर आधारित है, जिसमें सबसे पहले वंचित और जरूरतमंद की सेवा की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कैंटीन में रोजाना दो बार कम से कम 1000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
सिरसा ने कहा, “हमारा प्रयास है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और हर मेहनतकश नागरिक को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन जरूर मिले। उन्होंने कहा कि अटल कैंटीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याण की सोच का जीवंत उदाहरण है, जहां बहुत कम कीमत पर साफ और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी दोहराया कि दिल्ली सरकार आगे भी गरीब और कमजोर वर्गों के लिए काम करती रहेगी, जिसमें साफ पानी और जरूरी सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



