सीतापुर में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से अवैध कब्जे हटाए
- Admin Admin
- Jan 04, 2026


सीतापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में धार्मिक आस्था से जुड़े 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को लेकर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार को पिसावां थाना क्षेत्र के द्रोणाचार्य घाट से देवगांव पड़ाव तक जाने वाले बाईपास संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान अवैध कब्जों को हटाकर मार्ग निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कराया।
मौके पर एडीएम नितीश कुमार, एडिशनल एसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह, मिश्रिख एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा और सीओ महोली नागेंद्र चौबे मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिसावां थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स, डेढ़ सेक्शन पीएसी, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और दो ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई। तीन जेसीबी मशीनों से चकरोड को खाली कराकर मार्ग निर्माण कराया गया। अधिकारियों के अनुसार पहले कुछ किसानों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही थी, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा।
इसी क्रम में रामकोट कस्बा चौराहे पर भी सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण को लेकर बुलडोजर कार्रवाई की गई, जहां 12 से अधिक दुकानों और मकानों के अवैध हिस्सों को हटाया गया।
अपर जिलाधिकारी नीतिश सिंह ने बताया कि होली परिक्रमा की तैयारी के क्रम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी के अंतर्गत आज जाम की समस्या से निजात दिलाने और आगामी 84 कोसी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के लिए अतिक्रमण को हटाया गया है। किसी भी प्रकार से जनहित में अतिक्रमण की बाधा को बर्दाश्त नहीं की जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



