सीएसए में छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण अब होगा 15 दिसंबर से, रजिस्ट्रेशन शुरू
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
कानपुर, 12 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग में छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण 15 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को पादप रोग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने दी।
विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में किसान, विद्यार्थी, उद्यमी कोई भी प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए एक स्वयं का फोटो, आधार लाना अनिवार्य है। साथ ही एक हज़ार रूपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रशिक्षणार्थी अधिक जानकारी के लिए 9839 81 8899 व 9958 51 2669 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



