रजौली के कोलवा जंगल में शराब माफियाओं पर करारा प्रहार,6 भट्ठियां ध्वस्त

नवादा,17 जनवरी (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावर पहाड़ के कोलवा जंगल में अवैध शराब के विरुद्ध रजौली पुलिस ने शनिवार को बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी। दुर्गम और जंगली इलाके में संचालित करीब आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्टियों को पुलिस ने चिन्हित कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लगभग 15 हजार लीटर महुआ घोल को मौके पर ही चौकीदारों और सशस्त्र बलों के सहयोग से विनष्ट किया गया।

यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध शराब के नेटवर्क पर सीधा प्रहार है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रजौली पुलिस किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता करने के मूड में नहीं है। घने जंगल, पहाड़ी रास्ते और जोखिम भरे हालात के बावजूद पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ के साथ अभियान को अंजाम दिया, जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि मौके से किसी प्रकार की कोई जप्ती नहीं की गई है। सभी भट्टियों, महुआ घोल और अवैध निर्माण को वहीं पर पूरी तरह विनष्ट कर दिया गया। किसी भी तरह का सामान थाना नहीं लाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अवैध शराब का एक भी अंश बाजार तक न पहुंचे।

थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में रजौली पुलिस लगातार शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। उनकी सख्त कार्यशैली, स्पष्ट निर्देश और जमीनी स्तर पर निगरानी के कारण थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार दबाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से न केवल समाज में सकारात्मक संदेश जाता है, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने में भी मदद मिलती है।

रजौली पुलिस की यह कार्रवाई यह साबित करती है कि शराबबंदी को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन