सिलीगुड़ी में घर-घर लगेगा क्यूआर कोड, कचरा संग्रहण व्यवस्था पर होगी सख्त निगरानी

सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (हि. स.)। शहर को स्वच्छ और आधुनिक बनाने की दिशा में सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक घर में लोकेशन-आधारित क्यूआर कोड लगाया जाएगा, जिससे घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था पर डिजिटल निगरानी संभव हो सकेगी।

इस नई व्यवस्था के तहत यह सीधे तौर पर देखा जा सकेगा कि प्रतिदिन हर घर से कचरा समय पर और सही तरीके से उठाया जा रहा है या नहीं। इस पूरी प्रक्रिया पर सिलीगुड़ी नगर निगम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था सूडा नजर रखेगी।

फिलहाल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में “निर्मल बंधु” के साथ-साथ 124 महिला कर्मी ‘निर्मल साथी’ के रूप में कचरा प्रबंधन कार्य में लगी हुई हैं। ये महिलाएं नियमित रूप से घर-घर जाकर लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक कर रही हैं। इसका सकारात्मक असर कई इलाकों में पहले ही देखने को मिल रहा है।

अब इस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए घरों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। जब कचरा संग्रहण के दौरान निर्मल साथी या निर्मल बंधु उस क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, तो यह अपने आप दर्ज हो जाएगा कि किस घर से, किस समय कचरा उठाया गया। इससे पूरे सिस्टम की रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी।

गौरतलब है कि बसीरहाट में लगभग एक साल पहले यह व्यवस्था लागू की गई थी, जहां इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उसी अनुभव के आधार पर सिलीगुड़ी में इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

नगर निगम के कचरा प्रबंधन विभाग के एमएमआईसी सदस्य मानिक दे की विशेष निगरानी में यह योजना आगे बढ़ रही है। इस नई व्यवस्था की तैयारी के तहत सोमवार को सिलीगुड़ी के एक बहुमंजिला भवन में विभिन्न वार्डों की 105 महिला निर्मल साथियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सुपरवाइजर पहले कोलकाता में प्रशिक्षण लेकर आए हैं और अब वे स्थानीय कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही दिनों के भीतर पूरे शहर में घर-घर क्यूआर कोड लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सिलीगुड़ी को और अधिक स्वच्छ, पारदर्शी और आधुनिक नगर सेवा प्रणाली के अंतर्गत लाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार