विंटर कार्निवाल और नववर्ष पर शिमला में कड़ी सुरक्षा, शहर पांच सेक्टर में बांटा
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
शिमला, 23 दिसंबर (हि.स.)। विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या के दौरान राजधानी शिमला में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष प्लान लागू कर दिया है।
जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए बताया कि 24 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक यह विशेष प्लान लागू रहेगा। इस अवधि में शिमला शहर को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है और सभी सेक्टरों का ओवरऑल चार्ज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा के पास रहेगा। हर सेक्टर में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जिनके साथ पुलिस विभाग की टीमें भी तैनात रहेंगी।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष पर शिमला में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है, इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखना और ट्रैफिक को सुचारू रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। योजना के तहत शिमला के सभी एंट्री प्वाइंट पर एम्बुलेंस की तैनाती भी रहेगी। प्रशासन ने आम लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, निर्धारित गति से वाहन चलाएं, ओवरटेक करने से बचें और शराब के नशे में वाहन न चलाएं।
आदेश के अनुसार सेक्टर-I में शोघी और आसपास का क्षेत्र शामिल किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी नायब तहसीलदार शिमला शहरी भीष्म सिंह कंवर को दी गई है। सेक्टर-II में मॉल रोड, रिज मैदान, स्कैंडल प्वाइंट, चर्च, लक्कड़ बाजार, रीगल सिनेमा, लिफ्ट, सीटीओ, ऑकलैंड, आईजीएमसी, रेडिसन होटल, झांसी पार्क, शेर-ए-पंजाब और लोअर बाजार सहित आसपास के इलाके रखे गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम शहरी ओशिन शर्मा को सौंपी गई है, उनके साथ तहसीलदार शहरी नारायण सिंह वर्मा भी तैनात रहेंगे। सेक्टर-III में पुलिस स्टेशन ईस्ट और न्यू शिमला क्षेत्र शामिल हैं, जिसकी जिम्मेदारी तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता को दी गई है। सेक्टर-IV में फन वर्ल्ड, गलू, लम्बीधार, फागू, संजौली, ढली, कुफरी, मशोबरा, छराबड़ा, चीनी बंगला और आसपास का क्षेत्र शामिल है, जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा को सौंपी गई है।
वहीं सेक्टर-V में सभी ट्रैफिक पॉइंट, 103 टनल, आईएसबीटी टूटीकंडी, ओल्ड बैरियर, चक्कर और आसपास के इलाके शामिल किए गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण चांद राम को दी गई है। जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि इस विशेष व्यवस्था के तहत पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित और सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



