बारह लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए 101 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत सीएसटी ने विश्वकर्मा थाना इलाके में की है। जहां सीएसटी की टीम ने सूचना के आधार पर रोड नंबर-17 के पास से एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली। जहां उसके कब्जे से 101 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। जिस पर सीएसटी ने तस्कर दीपेन्द्र सिंह निवासी राजपुरा जिला सीकर हाल दुबई को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम में प्रकरण संख्या 09/2026 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई को मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश