1.22 लाख रूपये नेपाली मुद्रा के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

अररिया, 14 जनवरी(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं वाहिनी की जी समवाय बेला की टीम ने 1.22 लाख रूपये नेपाली मुद्रा के साथ बाइक सवार दो तस्करों को मंगलवार की देर रात पकड़ा गया।

एसएसबी ने यह कार्रवाई बेला गांव में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या198/2 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में बॉर्डर से दस मीटर की दूरी पर की।बाइक से दोनों तस्कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था, जांचोपरांत मिले रूपये के बारे में पूछताछ करने पर दोनों तस्करों ने सही जानकारी पैसे को लेकर नहीं दी।जिसके बाद बाइक और नगद राशि सहित दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के 40 वर्षीय हरि चरण यादव कोशी गांवपालिका वार्ड संख्या 02 और 30 वर्षीय रूपेश कुमार यादव पिता श्यामदेव यादव कोशी गांवपालिका वार्ड संख्या 02 का रहने वाला है।

एसएसबी की नाका टीम द्वारा कार्रवाई कर नेपाली मुद्रा सहित तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर