इंडो इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुई समाज सेविका ज्योति मिश्रा
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
सहरसा, 23 दिसंबर (हि.स.)।इंडो इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट सोशल काउंसिल के द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईकॉन अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के एमएलए सतीश उपाध्याय, सांसद मनोज तिवारी, आईआरईएस रविंद्र गोयल, अंजुम मंडल एवं प्रसिद्ध कवित्री डॉ अन्ना दिल्हवी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले 17 लोगों को पुरस्कृत किया गया।
इस क्रम में बिहार से एकमात्र सहरसा जिला के सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति मिश्रा को इंडो इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि ज्योति मिश्रा के द्वारा एचआईवी पॉजिटिव लोगों के देखभाल के साथ-साथ, बाल विवाह रोकने सहित अन्य सामाजिक कार्य बखूबी निर्वहन किया जा रहे हैं। उनके सामाजिक क्षेत्र में उपलब्धियों को देखते हुए भूटान, थाईलैंड,नेपाल, श्रीलंका, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, पटना जैसे जगह पर इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। श्रीमती मिश्र ने बताया कि विभिन्न संगठनों द्वारा उन्हें जो पुरस्कृत किया गया है। यह सम्मान जिले वासियों को के प्रति समर्पित है।
साथ ही यह सम्मान मुझे सामाजिक दायित्व की निर्वहन के लिए महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व दिया गया है जिसका निर्वहन समाज की सेवा कर बखूबी करता रहूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



