सोमनाथ सनातन धर्म और भारत की शाश्वत सभ्यतागत भावना का जीवंत प्रतीक: गौरव
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)।
भाजपा के प्रवक्ता और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक गौरव गुप्ता ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक संबोधन जो पवित्र सोमनाथ मंदिर पर पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिया गया था भारत की सभ्यतागत दृढ़ता, सनातन मूल्यों और अटूट आध्यात्मिक शक्ति की सशक्त पुष्टि करता है।
सोमनाथ को मात्र एक स्मारक से कहीं अधिक बताते हुए गुप्ता ने कहा कि यह मंदिर हिंदू धर्म की आत्मा, भारतीय सभ्यता की निरंतरता और भारत की अदम्य भावना का प्रतीक है। महमूद गजनी से लेकर औरंगजेब तक कट्टरपंथी आक्रमणकारियों ने सोमनाथ को नष्ट करने के बार-बार प्रयास किए इस गलत धारणा के साथ कि एक मंदिर को ध्वस्त करने से भारत का मनोबल टूट जाएगा।
इतिहास ने उन्हें गलत साबित कर दिया है। वे आक्रमणकारी इतिहास के पन्नों में सिमट गए हैं जबकि सोमनाथ आज भी शान से खड़ा है उसका झंडा कट्टरता पर आस्था की विजय के प्रतीक के रूप में ऊँचा लहरा रहा है उन्होंने जोर देकर कहा। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा कि सोमनाथ का इतिहास हार की कहानी नहीं, बल्कि विजय, नवीनीकरण और पुनरुत्थान की कहानी है। सदियों से बार-बार हुए हमलों के बावजूद सोमनाथ कभी भी भारत की सामूहिक चेतना से लुप्त नहीं हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



